¡Sorpréndeme!

Trump Zelensky Meeting: ट्रंप से तीखी बहस पर जेलेंस्की का पहला रिएक्शन, Russia पर बोले | वनइंडिया

2025-03-01 6 Dailymotion

Trump Zelensky Meeting: व्हाइट हाउस (White House) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और यूक्रेनी राष्ट्रपति (Ukrain President) वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के बीच हुई तीखी बहस के बाद जेलेंस्की का पहला रिएक्शन सामने आया है. इस बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukrain War) को लेकर दोनों नेताओं के बीच मतभेद खुलकर सामने आए. ट्रंप ने जेलेंस्की पर शांति वार्ता (Trump alligation on Zelensky) में गंभीर न होने का आरोप लगाया, जबकि जेलेंस्की ने रूस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. जेलेंस्की ने अमेरिकी समर्थन (American Support) के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यूक्रेन को न्यायसंगत और स्थायी शांति की जरूरत है. इस चर्चा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Level) पर हलचल मचा दी है.

#TrumpZelenskyClash #WhiteHouseShowdown #USUkraineRelations #RussiaUkraineWar #ZelenskyResponse #TrumpForeignPolicy #StandWithUkraine #DiplomaticTensions #MineralsDeal #OvalOfficeDebate #TrumpZelensky #WhiteHouseDebate #ZelenskyReaction #TrumpUkraine #USUkraineRelations #RussiaUkraineWar #BreakingNews #InternationalPolitics #DonaldTrump #VolodymyrZelensky #UkraineCrisis #PoliticalDebate #WhiteHouseNews #USPolitics #TrendingNews